अधिशाषी अधिकारी :- सुश्री रश्मि भारती
चेयरमैन :- श्री चन्द्र प्रकाश लोधी
मासिक ई पत्रिका (e-magazine)
जुलाई 2015

गरीब शहरियों को मिलेगा शौचालय निर्माण का लाभ

केंद्र सरकार के भारत स्वच्छ्ता अभियान के तहत हर घर को शौचालय से लैस किया जायेगा |

हाईटेक सेवाओं का हैदराबाद में प्रशिक्षण लेंगी अधिशाषी अधिकारी

शासन ने नगर पालिका कि अधिशाषी अधिकारी सुश्री रश्मि भारती को हैदराबाद में हाईटेक प्रशिक्षण के लिए नामित किया है |

ईदगाह मैदान में घास देख कर भड़की - ईओ

ईद की नमाज़ अता करने में नमाज़ियों को दिक्कत न आये इसके लिए प्रशासन खासा चौकन्ना है | काम का अवलोकन अधिशाषी अधिकारी ( ई ओ ) ने किया और मैदान पर घास देखकर नाराज़गी व्यक्त की और उसे तुरंत साफ़ करने के आदेश दिए |

अधिशाषी अधिकारी ने कसे अधीनस्थों के पेंच

नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी सुश्री रश्मि भारती ने आज पालिका परिसर में अपने विभागीय कर्मचारियों की बैठक ली | बैठक में जलकल विभाग, सड़क निर्माण, सफाई विभाग, अतिक्रमण विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे | अधिशाषी अधिकारी ने अपने अधीनस्थों के पेंच कसे वहीं जलकल विभाग के जे ई गौरीशंकर को बिना सूचना दिए अनुपस्थित होने पर नोटिस थमा दिया |

शहर से बाहर होंगे मवेशियों के अड्डे

शहर की सफाई व्यवस्था में कोढ़ में खाज बने मवेशी पालकों को खदेड़ने का मन पालिका प्रशासन ने बना लिया है | एक सप्ताह में कार्यवाही को अंजाम देने के लिए सफाई नायकों से सूचि तलब की है | मामले पर अधिशाषी अधिकारी सुश्री रश्मि भारती का कहना है कि मवेशी पालक परेशानी का सबब बने हुए है | रोक के बाद गलत काम को अंजाम दे रहे है | इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा |

कैमरे की निगरानी में पालिका कैंपस

अब पालिका के हर काम पर तीसरी आँख ( कैमरा ) की नज़र रहेगी | अधिशाषी अधिकारी के कक्ष को कंट्रोल रूम बनाकर हर चैम्बर और सभागार को कैमरे से जोड़ दिया गया है | अधिशाषी अधिकारी सुश्री रश्मि भारती ने बताया कि कार्य में पारदर्शिता और नागरिकों को सुविधा देने के लिए यह बड़ा कदम है |

ABOUT FATEHPUR
This district is situated between two important cities Allahabad, which is also known as "Prayag", and Kanpur of state Uttar Pradesh . This is well connected with those cities by train route and by road also . The distance from Allahabad is 117 Km and from Kanpur is 76 Km by railway . The north boundry of the district is limited by river Ganga and southern is ended with river Yamuna .
ALL LINKS
CONTACT US
Address : Nagar Palika Parishad,
  G T Road, Near Sadar Hospital,
  Fatehpur
  Phone : 05180 224412
  Email : info@nppfatehpur.com
     
  Follow us on