अधिशाषी अधिकारी :- श्रीमती रश्मि भारती
चेयरमैन :- श्री चन्द्र प्रकाश लोधी
मासिक ई पत्रिका (e-magazine)
सितम्बर 2015

हाईटेक हुई पालिका, ऑनलाइन सेवा शुरू

ऑनलाइन शिकायत करने का मौका और निस्तारित होने पर एसएमएस आएगा |

फुटपाथ के अतिक्रमण पर गरजा बुलडोज़र

दोबारा अतिक्रमण हुआ तो आरोपियों पर मुकदमा कायम किया जायेगा|

हाईटेक हुई पालिका, ऑनलाइन सेवा शुरू

बस एक क्लिक और विभाग का सारा डेटा कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने दिखेगा | इसी विचार से विकास के कदमताल मिलाकर पालिका चल रही है | पहली राहत शहरियों के लिए यह होगी की ऑनलाइन शिकायत करने का मौका मिलेगा और निस्तारित होने पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कार्यवाही का एसएमएस भी आएगा | नई नवेली व्यवस्था में पालिका से जुडी अन्य सेवाओं को लैश किये जाने की योजना है |

31 मवेशी पालकों को पालिका ने थमाई नोटिस

रिहायशी इलाके में पशु पालन का अवैध व्यापार करने वाले मवेशी पालकों के खिलाफ पालिका ने सख्त रुख अपनाया है | चट्टे संचालित करके मोटी रकम कमाना और गंदगी फैलाकर पालिका को परेशानी में डाल रहे हैं | बीते दिनों पालिका ने सर्वे कराया है | जिसमें चार मुहल्लों के 31 दूध के कारोबारी उभर कर सामने आये हैं |

फुटपाथ के अतिक्रमण पर गरजा बुलडोज़र

जनता की सुविधा के लिया छोड़े गए फूटपाथ के अतिक्रमण के खिलाफ दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान का असर रहा कि सोमवार को डीएम पुष्पा सिंह के कड़े रुख पर नगरपालिका परिषद की ईओ व शहर कोतवाल की संयुक्त टीम ने शहर छेत्र के कबाड़ी मार्केट पहुंचकर फूटपाथ से कबाड़, वाहन, इंजन, बोरियां को हटवाया और अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो हिदायत दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो आरोपियों पर मुकदमा कायम किया जायेगा |

स्वच्छ भारत मिशन

दिनाँक 25 सितम्बर 2015 से 12 अक्टूबर 2015 तक स्वच्छ भारत मिशन पखवाड़ा है | जिसके अन्तर्गत " खुले में मल त्याग की प्रथा को समाप्त करना" , "अस्वच्छ शौचालयों को स्वच्छ शौचालयों में परिवर्तित करना" ," पारिवारिक शौचालय हेतु अनुदान" , "सामुदायिक शौचालयों का निर्माण " व "स्वच्छ्ता हेतु जन जागरुकता अभियान " , प्रमुख उद्देश्य हैं |

जनता से अपील है की कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें, पोलीथीन का प्रयोग न करें व अपने शहर को साफ़ व स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग दें |

ABOUT FATEHPUR
This district is situated between two important cities Allahabad, which is also known as "Prayag", and Kanpur of state Uttar Pradesh . This is well connected with those cities by train route and by road also . The distance from Allahabad is 117 Km and from Kanpur is 76 Km by railway . The north boundry of the district is limited by river Ganga and southern is ended with river Yamuna .
ALL LINKS
CONTACT US
Address : Nagar Palika Parishad,
  G T Road, Near Sadar Hospital,
  Fatehpur
  Phone : 05180 224412
  Email : info@nppfatehpur.com
     
  Follow us on