कड़ाके की ठंड में पालिका प्रशासन ने तीन दर्जन स्थानों पर जलवाये अलाव।
ईओ ने जल रहे अलावों का किया निरीक्षण।
अब सीधे शिकायत कक्ष में दर्ज करायें मामले
पालिका प्रशासन ने नए साल पर जनता को दिया तोहफा।
ईओ ने जल रहे अलावों का किया निरीक्षण।
नगर पालिका परिषद द्वारा कड़ाके की ठंड से राहगीरों के साथ-साथ यात्रियों को राहत देने के लिए मंगलवार को शहर के लगभग तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर लकड़ी डलवा कर अलाव जलवाये गए । अधिशाषी अधिकारी सुश्री रश्मि भारती ने देर शाम भ्रमण कर हकीकत को परखा।
बोर्ड ने 72 लाख की लागत वाले प्रस्ताव को दी हरी झंडी । सुसज्जित भवन से सभागार में आने वाली दिक्कत होगी खत्म । गोल्डेन जुबली इयर में मिलेगा तोहफा ।
पालिका प्रशासन ने नए साल पर जनता को दिया तोहफा।
शिकायतें दर्ज करा कर समस्याओं से निजातपाने के लिए जूते नहीं घिसने पड़गें । नए साल पर पालिका प्रशासन ने नई व्यवस्था का तोहफा जनता को दिया है । अब पटल प्रभारियों की खोज बीन में घंटो का समय खराब नहीं करना पडे़गा । खुले शिकायत प्रकोष्ठ में पल भर में शिकायत दर्ज हो कर पल भर में संबंधित के पास पहुंचेगी । नगर पालिका प्रशासन ने गुरूवार को शहरियों के लिए नया तोहफा दिया।
Address | : Nagar Palika Parishad, G T Road, Near Sadar Hospital, Fatehpur |
|
Phone | : 05180 224412 | |
: info@nppfatehpur.com | ||
Follow us on | ||