टैंकरों से जलापूर्ति कर बुझा रहे प्यास।
आसमान से बरस रही गर्मी के असर से धरती पर पानी का हाहाकार मचना शुरू।
आसमान से बरस रही गर्मी के असर से धरती पर पानी का हाहाकार मचना शुरू हो गया है। गांवों की कौन कहे शहर में पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहें है। एक-एक बाल्टी पानी के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है। पालिका ने विकल्प अपनाते हुए टैंकरों के जरिए पानी मुहैया कराने की योजना को अमल में लिया है।
बोर्ड ने 72 लाख की लागत वाले प्रस्ताव को दी हरी झंडी । सुसज्जित भवन से सभागार में आने वाली दिक्कत होगी खत्म । गोल्डेन जुबली इयर में मिलेगा तोहफा ।
पालिका प्रशासन ने नए साल पर जनता को दिया तोहफा।
शिकायतें दर्ज करा कर समस्याओं से निजातपाने के लिए जूते नहीं घिसने पड़गें । नए साल पर पालिका प्रशासन ने नई व्यवस्था का तोहफा जनता को दिया है । अब पटल प्रभारियों की खोज बीन में घंटो का समय खराब नहीं करना पडे़गा । खुले शिकायत प्रकोष्ठ में पल भर में शिकायत दर्ज हो कर पल भर में संबंधित के पास पहुंचेगी । नगर पालिका प्रशासन ने गुरूवार को शहरियों के लिए नया तोहफा दिया।
Address | : Nagar Palika Parishad, G T Road, Near Sadar Hospital, Fatehpur |
|
Phone | : 05180 224412 | |
: info@nppfatehpur.com | ||
Follow us on | ||